Saraswati Idol Immersion Violence in Jharkhand

इंडिया न्यूज़, हजारीबाग:

Saraswati Idol Immersion Violence in Jharkhand झारखंड के हजारीबाग में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो जाने से हिंसा भड़क उठी है। माहौल को काबू करने और अफवाहों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और कोडरमा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इन चार जिलों में झारखंड सरकार ने हालात को सामान्य करने के लिए पुलिस की तैनाती कर दी है। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

Saraswati Idol Immersion Violence in Jharkhand

पुलिस कार्रवाई में जुटी

झारखंड के हजारीबाग के बरही और कोडरमा के मरकच्चो में प्रतिमा विसर्जन के  दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन स्थानीय लोगों ने मौत पर हंगामा करते हुए दो घंटे जम कर बवाल काटते हुए करियातपुर में मुख्य राजमार्ग को बंद कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Saraswati Idol Immersion Violence in Jharkhand

हिंसा के दौरान 8 से 10 लोग भी हुए थे घायल

बताया जा रहा है कि जिस समय यह हिंसा हुई उस समय एक युवक की मौत के साथ ही करीब 8 से 10 लोग भी घायल हो गए थे। जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने इस दौरान तीन लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस आरोपियों से मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। वहीं जिन लोगों ने युवक को मौत के घाट उतार है उनकी पहचान करने के लिए कार्रवाई कर रही है।

Saraswati Idol Immersion Violence in Jharkhand

Read More:Corona Cases Decreasing in India देश में कम हो रहे कोरोना के मामले बढ़ रही मौतों की संख्या

Connect With Us : Twitter Facebook