आज देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। ऐसे में इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लेकर कई नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी.
पीएम ने परेड का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री ने केवडिया में बनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि दी. केवडिया में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड का निरीक्षण किया. शपथ में पीएम ने देशवासियों को आंतरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलवाई।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरदार पटेल के स्मारक स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अमित शाह ने पटेल चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी