India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। बता दें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने साइंटिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत प्रोजेक्ट साइंटिस्ट की भर्ती कंप्यूटर साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग सहित विभिन्न डिसिप्लिन में 55 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
यह है पूरी डिटेल
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 अगस्त 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्लेस और तारीख पर नियमों के मुताबिक आयोजित होने वाले फाइनल इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा, जिसे संस्थान द्वारा कॉल लेटर के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
जानिए कैसे करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- https://rac.gov.in पर जाएं। फिर लिंक पर क्लिक करें और पहले आरएसी वेबसाइट (https://rac.gov.in) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। अब सभी जरूरी प्रमाणपत्र/ संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें। उसके बाद अपने एप्लिकेशन फॉर्म को जमा कर दें। अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों/ दस्तावेजों के साथ आवेदन का प्रीव्यू करने के बाद जमा करने के लिए आवेदन को लॉक करना होगा। केवल सभी प्रकार से लॉक/ फाइनल रूप दिए गए आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। वहीं लास्ट में आप अपने फॉर्म का प्रिंट आउट करवा ले। जिससे आपको बाद में कोई परेशानी ना हो।
ये भी पढ़े- क्या आपको पता है चुकंदर खाने के ये अनोखे फायदे, इन बीमारियों की भी हो जाएगी छुट्टी