India News ( इंडिया न्यूज़ ), Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कुछ दिनों पहले एक भर्ती अधिसूचना (Sarkari Naukri) जूनियर असिस्टेंट पदों पर निकली गई भर्ती, आज तक है आवेदन करने की अंतिम तिथि, यहां से करें अप्लाई जारी कर हजारों पदों पर भर्ती योजना शुरु किया गया है। जिसके लिए अब आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद करीब आ गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस अभियान के लिए 3 अक्टूबर से पहले आवेदन कर लें। इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती योजना राज्य में जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल- III के कुल 3,831 पदों के लिए किया जा रहा है। इसमें आवेदन करने वाले जो भी उम्मीदवार है वह पीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2022 उन्हें पास होना अनिवार्य है। जिसके बाद वह आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैडिडेट्स को 25 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन रुप में कर सकते हैं। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके आधिकारिक साइट upsssc.gov.in की मदद ले सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई-

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क भर्ती 2023” लिंक पर क्लिक कर लें।
  • फिर उम्मीदवार पीईटी 2022 पंजीकरण संख्या के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अब उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करना होगा।
  • फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
  • अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़े –

Teacher Recruitment 2023: सरकारी स्कूलों में निकली बंपर भर्तियां, 10 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई

SBI Clerk Recruitment 2023: जानिए कब तक आएगी एसबीआई क्लर्क की बंपर भर्ती