India News(इंडिया न्यूज), Satellite Pixel Science: विज्ञान और तकनीक की मदद से भारत एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है और तरक्की कर रहा है। हाल ही में बेंगलुरु स्थित स्पेस स्टार्टअप पिक्सल ने एक नया इनोवेशन किया है, जिसकी वजह से अब आप अपने घर की सैटेलाइट तस्वीर देख सकेंगे। पिक्सल की योजना एक ऐसा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर लाने की है, जिसके जरिए आप घर बैठे आराम से सैटेलाइट द्वारा ली गई पृथ्वी की तस्वीरें देख सकेंगे।
इस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देते हुए पिक्सल स्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक अवैस अहमद ने बताया कि अर्थ मॉनिटरिंग स्टूडियो बेहद कम कीमत पर आम आदमी को अंतरिक्ष आधारित डेटा उपलब्ध कराने में मदद करेगा। सैटेलाइट लेगी पृथ्वी की तस्वीर पिक्सल का यह स्टूडियो ऑरोरा इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है, जो सैटेलाइट की मदद से ली गई पृथ्वी की हाइपरस्पेक्ट्रल तस्वीरें और डेटा सभी को उपलब्ध कराएगा।
Jon Landau Dies: ऑस्कर विजेता ‘टाइटैनिक’ के मेकर्स का हुआ निधन, इस वजह से 63 की उम्र में हुआ निधन
अहमद ने बताया, यह सॉफ्टवेयर गूगल इस्तेमाल करने जितना ही आसान होगा। अहमद ने कहा कि मान लीजिए, मुझे अगले एक-दो हफ्ते में चिकमंगलूर की तस्वीर चाहिए। यह काम हमारे सैटेलाइट्स को दिया जाएगा और जब आप इसके लिए पैसे देंगे, तो वे आपको यह तस्वीर देंगे।
पिक्सल ने धरती की तस्वीरें लेने के लिए दो सैटेलाइट्स शकुंतला और आनंद लॉन्च किए हैं। पिक्सल की योजना इस साल तक 6 सैटेलाइट्स लॉन्च करने की है। साथ ही पिक्सल की योजना अगले साल 18 और सैटेलाइट्स लॉन्च करने की है। अधिकारी अहमद ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से हाइपरस्पेक्ट्रल तस्वीरें ली जा सकेंगी। यानी अगर तस्वीर सामान्य कैमरे से ली जाए, तो उसमें सिर्फ इतना दिखेगा कि धरती पर कोई पत्ता है, जबकि हाइपरस्पेक्ट्रल तस्वीर होने पर वह इतनी साफ होती है कि यह भी देखा जा सकता है कि पत्ते पर कोई कीट है या नहीं।
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…