India News (इंडिया न्यूज़), Satya Pal Malik: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने विपक्षी एकता का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जब कभी भी विपक्ष एकजुट हुआ है बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी के सामने विपक्ष का एक ही उम्मीदवार रहने वाला है। इसके लिए योजना बना ली गई है। मलिक ने कहा कि विपक्ष के पास इस समय 10 उम्मीदवार सीएम बनने के लायक हैं।
बता दें कि सत्यपाल मलिक हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में चौधरी छोटूराम स्मारक स्थल पर गुरुवार को एक किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस महापंचायत में सत्यापाल मलिक ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।
सत्यपाल मलिक से जब पीएम चेहरे को लेकर मलिक से पूछा गया कि पीएम के तौर पर कौन सबसे अच्छा चेहरा हो सकता है। इसपर मलिक ने कहा, “सबसे बढ़िया चेहरा तो प्रधानमंत्री के लिए मैं हूं,”। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि वो ना ही किसी पार्टी में जाएंगे और ना ही चुनाव लड़ेगें, लेकिन बीजेपी को जो भी पार्टी हराएगी वो उसकी मदद करेंगे।
महिला पहलवानों के मुद्दे को लेकर मलिक ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को सिर्फ सत्ता से मतलब है बाकि किसी की कोई परवाह नहीं। वहीं मलिक पुलवामा मामले की जांच को लेकर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक पुलवामा मामले की जांच क्यों नहीं करवाई है। बता दें कि कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे है। वो हर मंच पर ये कहने से नहीं चुकते कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए बीजेपी को सत्ता से हटाना होगा।
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025: पंजाब में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप)…
Shani Sadesati 2025: कुंभ राशि के बाद शनि नए साल 2025 में मीन राशि में…
भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने चुनावों में 235 विधानसभा सीटें जीतकर शानदार जीत…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Zika Virus: राजस्थान में पहली बार जीका वायरस के कारण एक…
India News (इंडिया न्यूज), Death Of Buffaloes: मध्य प्रदेश में सागर जिले के शाहगढ़ थाना…
Sonic Boom in Universe: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अब तक का सबसे शक्तिशाली सोनिक बूम…