India News (इंडिया न्यूज), Amrit Kalash Scheme: देश के सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर कई तरह की स्पेशल योजना लाता रहता है। ऐसी ही एक स्कीम का नाम है एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम। इस योजना के तहत बैंक अपने ग्राहकों को 400 दिन की एफडी पर तगड़ा ब्याज दर का लाभ दे रहा है। वहीं अब इस स्कीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल 31 मार्च को खत्म हो रही इस स्कीम की समय सीमा को एसबीआई ने फिर से बढ़ाने का फैसला किया है। इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए बैंक ने यह फैसला किया है।
बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक ने अमृत कलश योजना के समय सीमा को 30 सितंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस योजना को बैंक ने 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया था। एसबीआई अमृत कलश स्कीम एक 400 दिन की एफडी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं व्यस्क नागरिकों को इस स्कीम पर जमा राशि पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। ऐसे में उन्हें 400 दिन की एफडी स्कीम पर 7.60 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है। इस योजना के तहत आप 2 करोड़ रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं।
Land For Jobs Case: ईडी को अदालत ने दिया आदेश, दो सप्ताह के भीतर जांच के निष्कर्ष को अंतिम रूप दें
बता दें कि, एसबीआई की अमृत कलश योजना की समय सीमा इससे पहले 23 जून 2023 को खत्म हो रह थी, जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दिया गया था। उसके बाद इसे 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया। अब बैंक ने इसे 30 सितंबर 2024 तक कर दिया है। वहीं एसबीआई अमृत कलश योजना में निवेश करने के लिए एसबीआई की किसी भी शाखा में आप जा सकते हैं। इस खाता को खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, ई-मेल आईडी होना अनिवार्य है। बैंक में जाकर एक फॉर्म भरें और आपका एसबीआई अमृत कलश खाता खुल जाएगा।
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…