Hindi News / Indianews / Sc Judge Vedas Should Be Part Of Law University Curriculum Supreme Court Judge

'वेदों को कानून की पढ़ाई का हिस्सा बनाया जाए…', सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्तल ने दिया बयान

SC Judge: सुप्रीम कोर्ट के जज पंकज मित्तल ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमारे विधि विद्यालय प्राचीन भारतीय विधिक और दार्शनिक परंपराओं को औपचारिक रूप से पाठ्यक्रम में शामिल करें।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), SC Judge: सुप्रीम कोर्ट के जज पंकज मित्तल ने अजीबोगरीब बयान दिया है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, 12 अप्रैल, 2025 को सुप्रीम कोर्ट के 75 साल पूरे होने के अवसर पर भोपाल स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू) द्वारा आयोजित कानूनी सम्मेलन में वो अपनी बात रख रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा कि, अब समय आ गया है कि हमारे विधि विद्यालय प्राचीन भारतीय विधिक और दार्शनिक परंपराओं को औपचारिक रूप से पाठ्यक्रम में शामिल करें। वेद, स्मृति, अर्थशास्त्र, मनुस्मृति, धम्म और महाभारत तथा रामायण के महाकाव्य केवल सांस्कृतिक कलाकृतियां नहीं हैं। इनमें न्याय, समानता, शासन, दंड, सामंजस्य और नैतिक कर्तव्य के गहरे प्रतिबिंब हैं।

सुप्रीम कोर्ट के जज ने क्या कहा?

अगर हमें भारतीय विधिक तर्क की जड़ों को समझना है तो उनका कर्तव्य अपरिहार्य है।” इसके अलावा, उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि, देश की न्यायिक प्रणाली को भारतीय बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों का अनुवाद करके उन्हें क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्रयास के तहत, भारत के पिछले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल में, न्याय की देवी की एक नई प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिसमें साड़ी पहनी हुई हैं, तलवार की जगह किताब थामे हुए हैं और उनकी आंखों पर बंधी पट्टी हटा दी गई है।

भारत के पलटवार से कांपा पाकिस्तान…सीमावर्ती गांवों में पसरा सन्नाटा, मस्जिदों से नहीं आ रही नमाज की आवाज

SC Judge (सुप्रीम कोर्ट के जज)

हिन्दू मंदिरों की शक्ति पर सवाल उठाने वाले कौन हैं इंद्रजीत सरोज? मायावती को छोड़ इस तरह थामा अखिलेश का हाथ, बेटे के इस कारनामे की वजह से हुए मशहूर

संविधान के साथ-साथ गीता, वेद और पुराण भी होने चाहिए

इस पुस्तक का उद्देश्य संविधान के बारे में बताना है, लेकिन न्यायमूर्ति मिथल ने कहा कि उनका मानना ​​है कि इसमें चार पुस्तकें होनी चाहिए: “संविधान के साथ-साथ गीता, वेद और पुराण भी होने चाहिए। यही वह संदर्भ है जिसमें हमारी न्याय व्यवस्था को काम करना चाहिए। तब मेरा मानना ​​है कि हम अपने देश के प्रत्येक नागरिक को न्याय प्रदान करने में सक्षम होंगे।” न्यायाधीश ने प्रस्ताव दिया कि विधि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों द्वारा शुरू किया जाने वाला विषय “धर्म और भारतीय विधिक विचार” या “भारतीय विधिक न्यायशास्त्र की नींव” शीर्षक के अंतर्गत हो सकता है, और यह केवल पाठ्य-पुस्तकों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि न्याय के शास्त्रीय भारतीय विचारों और इसके आधुनिक संवैधानिक प्रतिबिंबों के बीच संबंध स्थापित करना चाहिए।

हद हो गई! मां-बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित? 52 की उम्र में अपने दामाद से प्रेग्नेंट हुई सास, पति ने धिक्कारा, ‘यह बच्चा मेरा नहीं!’

Tags:

SC JudgeSC Judge Pankaj MithalSupreme Court Judge
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue