India News (इंडिया न्यूज), SC on Article 370:  जम्मू-कश्मीर को स्पेशल राज्य का दर्जा देने वाला आर्टिकल 370 हटाने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने फैसला सरकार के पक्ष में सुनाया है।वहीं कोर्ट के फैसले पर जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉफ्रेंस के चीफ उमर अबदुल्ला की प्रतिक्रिया आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वविट करते हुए उमर अबदुल्ला ने फैसले से निराशा जताई। उन्होंने लिखा कि मैं फैसले से निराश हूं लेकिन हतोत्साहित नहीं।  संघर्ष जारी रहेगा। यहां तक पहुंचने में बीजेपी को दशकों लग गए। हम लंबी दौड़ के लिए भी तैयार हैं।

नजरबंद है उमर अबदुल्ला?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले उमर अबदुल्ला ने पुलिस द्वारा घर पर नजरबंद किए जाने की बात कही थी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए घर पर लगे ताले की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ये जंजीरें जो मेरे गेट पर लगाई गई हैं, वे मैंने नहीं लगाई हैं तो आप अपने पुलिस बल द्वारा किए गए काम से इनकार क्यों कर रहे हैं। यह भी संभव है कि आपको पता ही न हो कि आपकी पुलिस क्या कर रही है? इस मे से कौन हैं? क्या आप बेईमान हैं या आपकी पुलिस आपसे स्वतंत्र होकर काम कर रही है?”

कोर्ट ने सर्वसम्मती से सुनाया फैसला

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मती से फैसला सुना। इस दौरान सीजेआई का कहा कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष दर्जा खत्म करने के केंद्र के 2019 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर पांच न्यायाधीशों की पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया है।

 

Also Read:-