India News,(इंडाया न्यूज),Scrub Typhus In Odisha: देश दुनिया का ये दौर इस मुकाम पे आ गया है जहां रोज दिन कोई ना कोई ऐसी जानलेवा चिजें निजात हो जा रही है जिससे लोगों में डर का माहौल बढ़ जाता है। जिसका उदाहरण है केरल में निपाह वायरस तो अब ओडिशा में स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस को चलते भी लोगों में अच्छा खासा डर का माहौल बन गया है। वहीं इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए अब ओडिशा सरकार इस विषय को लेकर सख्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस की मौसमी वृद्धि के खिलाफ निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला चिकित्सा, जन स्वास्थ्य अधिकारियों, कैपिटल अस्पताल के निदेशक और आरजीएच के निदेशक को निर्देश देते हुए विभाग ने कहा है कि, राज्य भर में अधिकांश जिलों से स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस के मामले सामने आ रहे हैं। दोनों बीमारियों की रोकथाम और प्रबंधन के लिए समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाए। इसे जल्द हल करने के लिए गहन निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता है।
राज्य में लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से आवश्यक परीक्षण किटों की खरीद और आपूर्ति को प्रयाप्त रुप से जारी रखने के लिए निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ सार्वजनिक जागरूकता और समाधान पर ध्यान देने के लिए कहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाहग ने एंटीबायोटिक दवाओं का भी इस्तेमाल किया जाए और एंटीबायोटिक दवाओं का उचित भंडारण किया जाए। विभाग ने अधिकारियों से कहा है कि इन बीमारियों के तहत होने वाली हर मौत की जांच की जाए। बता दें, ओडिशा के बारगढ़ जिले में इन्हीं बीमारी के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो गई हैं।
ये भी पढ़े
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कहले जा रहे चौथे टेस्ट…
Hum Aapke Hain Koun Viral Video: हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और आइकॉनिक फैमिली ड्रामा…
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बाजार जा रही महिला…
India News (इंडिया न्यूज), RPSC Senior Teacher Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Robbery News: दिल्ली के पालम गांव इलाके में एक जूलर…
Nutritional value of dates: खजूर बहुत पौष्टिक और एनर्जी बूस्टर होता है। यही वजह है…