India News,(इंडाया न्यूज),Scrub Typhus In Odisha: देश दुनिया का ये दौर इस मुकाम पे आ गया है जहां रोज दिन कोई ना कोई ऐसी जानलेवा चिजें निजात हो जा रही है जिससे लोगों में डर का माहौल बढ़ जाता है। जिसका उदाहरण है केरल में निपाह वायरस तो अब ओडिशा में स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस को चलते भी लोगों में अच्छा खासा डर का माहौल बन गया है। वहीं इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए अब ओडिशा सरकार इस विषय को लेकर सख्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस की मौसमी वृद्धि के खिलाफ निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है।
विभाग ने सभी जिला को दिए निर्देश
जानकारी के लिए बता दें कि, लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला चिकित्सा, जन स्वास्थ्य अधिकारियों, कैपिटल अस्पताल के निदेशक और आरजीएच के निदेशक को निर्देश देते हुए विभाग ने कहा है कि, राज्य भर में अधिकांश जिलों से स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस के मामले सामने आ रहे हैं। दोनों बीमारियों की रोकथाम और प्रबंधन के लिए समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाए। इसे जल्द हल करने के लिए गहन निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता है।
एंटीबायोटिक दवाओं की पूर्ती की बातें
राज्य में लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से आवश्यक परीक्षण किटों की खरीद और आपूर्ति को प्रयाप्त रुप से जारी रखने के लिए निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ सार्वजनिक जागरूकता और समाधान पर ध्यान देने के लिए कहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाहग ने एंटीबायोटिक दवाओं का भी इस्तेमाल किया जाए और एंटीबायोटिक दवाओं का उचित भंडारण किया जाए। विभाग ने अधिकारियों से कहा है कि इन बीमारियों के तहत होने वाली हर मौत की जांच की जाए। बता दें, ओडिशा के बारगढ़ जिले में इन्हीं बीमारी के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो गई हैं।
ये भी पढ़े
- Nuh Big Update: नूंह हिंसा मामले में मामन खान गिरफ्तार, दो बार हरियाणा पुलिस ने भेजा था समन, जानिए विधायक पर क्या है आरोप
- Ghaziabad Accident: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, 20 लोग घायल