Sea-plane service
अभिजीत भट्ट । गांधीनगर
गुजरात में स्टैच्यू आॅफ यूनिटी की सी-प्लेन सुविधा की मरम्मत अहमदाबाद के रिवरफ्रंट से की गई है। जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। मरम्मत के लिए अक्सर समुद्री विमानों को बाहर निकालना पड़ता है। यह सुविधा 11 महीने से बंद है। अभी तक इस सेवा ने 284 बार उड़ान भरी है। स्पाइस जेट की सहायक कंपनी स्पाइस शटल वर्तमान में सी-प्लेन का संचालन करती है। इस सेवा के लिए विमान निमार्ताओं से बातचीत चल रही है, लेकिन यह तय नहीं है कि नया विमान कब आएगा।
सी-प्लेन सुविधा को 31 अक्टूबर 2020 को रिवरफ्रंट से केवड़िया तक लॉन्च किया गया था। सेवा में एक बार में 19 लोग बैठ सकते हैं। इसमें अब तक करीब 2500 लोग सफर कर चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि लॉन्च होने के बाद से 200 दिनों से अधिक समय से यह सेवा बंद है। क्योंकि इसके विमानों को बार-बार मरम्मत कार्य के लिए मालदीव भेजा जाता रहा है।
Ayushman Bharat Digital Mission launched, हर नागरिक की होगी यूनिक आईडी
तत्कालीन विजय रूपाणी सरकार में नागरिक उड्डयन विभाग के प्रभारी भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर गुजरात में एक सी-प्लेन खरीदने के लिए 120 करोड़ रुपये की मांग की थी। राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री पूर्णेश मोदी का कहना है कि वह समुद्री विमानों की मांग पर जल्द फैसला लेने की कोशिश करेंगे।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पिछले साल गुजरात में समुद्री विमानों के लिए साबरमती रिवरफ्रंट, केवड़िया, धरोई बांध और तापी में वाटर एयरोड्रोम बनाने का फैसला किया था। सी-प्लेन लैंडिंग के लिए पानी में 800 से 900 मीटर की जगह की जरूरत होती है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों के अनुसार, एक समुद्री विमान के लिए जल स्तर कम से कम छह फीट होना चाहिए।
कलियुग में जिससे डरते हैं लोग, खुद इस देवता का नाम सुनते ही थर-थर कांपने…
India News UP(इंडिया न्यूज)Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज) Uttarakhand News: चारधामके दर्शन होने अब पुरे साल भ्रम था लोगों…
India China Relations: भारत-चीन संबंधों में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाते हुए, दोनों देशों ने…
शमशान नहीं अब घर में जला सकेगें अपने की चिता, आखिरी वक्त में नहीं पड़ेगी…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक पत्नी ने…