India News MP (इंडिया न्यूज़), Seasonal illness: कटनी जिले में इन दिनों मच्छरों का आतंक बहुत अधिक देखने को मिल रहा है, जिसके शिकार हो रहे लोग बहुत गंभीर बीमारियां से ग्रसित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते कटनी में डेंगू, चिकनगुनिया सहित जापानी इंसेफेलाइटिस के नए मरीज सामने आए हैं, जिनके आंकड़े आपको चौंका देंगे।
आपको बता दें कि कटनी स्वास्थ्य विभाग के ताजे आंकड़ों के अनुसार , जिले की 8 तहसील में अब तक डेंगू के 64 मरीज सामने आए हैं। वहीं, चिकनगुनिया के 6 तो वहीं जापानी इंसेफेलाइटिस के 2 गंभीर मरीज मिले हैं। हालांकि, चिंता का बड़ा विषय यह है कि सबसे अधिक मामले कटनी के शहरीय इलाके से निकल कर समाने आए हैं, जिसमें से अकेले कटनी अर्बन इलाके से 50 डेंगू के मामले सामने आए हैं। वहीं, कमजोर स्वास्थ्य सुविधाएं वाले विजयराघवगढ़ और रीठी के 2 पेशेंट में जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण मिले थे।
डॉ. राकेश आठ्या ने कहा कि कटनी में पहले डेंगू, चिकनगुनिया सहित इंसेफेलाइटिस की जांच के लिए 755 लोगों के ब्लैड सैंपल ICMR लैब भेजा जाता था। लेकिन अब कीट आने के बाद तहसीली और जिला अस्पताल को मिलाकर प्रत्येक दिन 200 के करीब तीनों बीमारियों की जांच करवाई जाती है। इसमें टोटल डेंगू के 64, चिकनगुनिया के 6 तो जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी के 2 मरीज सामने आए हैं। इसके अचानक बढ़े मामले के पीछे कटनी जिले में ताबड़तोड़ बरसात है, जिससे जलभराव होने से मच्छरों के अंडे बनते हैं और कुछ खतरनाक मच्छरों के काटने से लोगों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और उन्हें जानलेवा बीमारियां घेर लेती हैं।
उमर अब्दुल्ला पूरा करेंगे PM Modi का किया वादा, बदल जाएगी कश्मीर की किस्मत, पहली बार होगा ये कारनामा
Lies of Yudhishthira: पांडव पांच भाइ थे जिसमें से सबसे बड़े युधिष्ठिर थे जिनके बारे…
India Bangladesh Relations: 94% सीमा साझा करने के कारण बांग्लादेश सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि…
Teenager Girl Kept Crying In Crowd: अनिरुद्धाचार्य महाराज के पंडाल में एक 14 साल की…
संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर शशि थरूर ने कहा, "दुर्भाग्य से बाबा साहब…
Virat Kohli Anushka Sharma: कोहली और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय…
India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News Today: लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान 28 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता…