India News (इंडिया न्यूज),(कनिका कटियार),J&K Assembly Elections:जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग में पचा फेश। विधानसभा की 90 सीटो को लेकर अभी तक दोनों पार्टी के बीच बात नहीं बन पर रही।नेशनल कांफ्रेंस 90 सीटो में से 35 सिट कांग्रेस को ऑफर कर रही हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी 37 सीटो की मांग कर रही है जिसके कारण उम्मीदवारों की लिस्ट रोकी हुई है।

10 साल के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में सभी दल ज़ोरो शोरों से तैयारियो में जुटे है वही तीन चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर सभी को उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतज़ार है। विधानसभा चुनाव में तीन चरण में होने वाले चुनाव को लेकर कल आख़िरी दिन है नामांकन का लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी ने कोई सूची जारी नहीं की ।सीटो के बटवारे को लेकर पचे फेश को लेकर लिस्ट में देरी बतायी जा रही है।

हैदराबाद में दिख रहा बुलडोजर का खौफ! 3 महीने में इतने एकड़ जमीन पर किया कब्जा

शाम तक तह हो जाएगा सीट शेयरिंग का फार्मूला 

सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेनूगोपल, सीट शेयरिंग कमेटी के मेम्बर सलमान ख़ुर्शीद और कांग्रेस मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा श्रीनगर पहुँचे है। सीट शेयरिंग पर अंतिम मोहर लगने की कवायत लगातार जारी है.कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेताओ की आज श्रीनगर में होगी और जानकार सूत्रों के मुताबिक़ आज शाम तक सीट शेयरिंग का फार्मूला तह हो जाएगा।

दोनों की पार्टी के बीच सीट शेयरिंग पर हुईं बातचीत के बाद कांग्रेस आज देर शाम तक संभावित पहले चरण की सूची जारी कर सकती है।जानकारों के मुताबिक़ पिछले दिनों हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पाँच सीटो पर उम्मीदवार तह हो चुके है बाक़ी नामों पर भी पार्टी ने एक्सरसाइज़ कर नाम तह किए हुए है बस अंतिम दौर की सीट शेयरिंग पर मोहर लगने का इंतज़ार हो रहा हैं।

चंपई के साथ हेमंत सोरेन भी BJP में शामिल होंगे? हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐसा क्यों कहा?