India News(इंडिया न्यूज),Hit and Run Law Protest: हिट एंड रन कानून में सजा सख्त करने के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। हड़ताल का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में दिख रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन मामले को लेकर नए कानून के खिलाफ यूपी राज्य परिवहन के बस चालक हड़ताल पर चले गए।
भोपाल में दिख रहा हड़ताल का असर
ड्राइवरों की हड़ताल का असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कॉलेज और स्कूल वाहन नहीं चले, जिससे स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।वहीं, ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के कारण ईंधन आपूर्ति बाधित होने से भोपाल के कई पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गई हैं।
कांग्रेस ने नये कानून का किया विरोध
पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नए कानून को जनविरोधी और संविधान विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि नया कानून ड्राइवरों के मूल अधिकारों का उल्लंघन है। राजस्थान सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के लिए वाहन चालकों के हित में कानूनी प्रावधान किए थे। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को 5,000 रुपये का इनाम देना शुरू किया गया। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ऐसे प्रावधान किये थे कि यदि कोई वाहन चालक किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाता है तो उस वाहन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
यह भी पढ़ेंः-
- WhatsApp: भारत में वाट्सएप ने लाखों अकाउंट पर लगाई रोक, यूजर्स ने की शिकायत
- Assam News: 1000 मदरसों को स्कूलों में बदलेगी CM सरमा , असम सरकार ने बनाया ये प्लान