India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence News: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका में बीते दिन गुरुवार, 28 अप्रैल को पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में निर्मित एक ओपन जिम में भीड़ ने आग लगा दी। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह द्वारा इस जिम का उद्घाटन किया जाना था। भीड़ ने जनसभा स्थल में भी जमकर तोड़फोड़ की। राज्य के चुराचांदपुर जिले में इस घटना के बाद इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बेद कर दिया गया है। इसके साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है।

सीएम के कार्यक्रम स्थल में भीड़ ने की तोड़फोड़

इसके साथ ही न्यू लमका में अनियंत्रित भीड़ ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कार्यक्रम स्थल पर भी जमकर तोड़फोड़ मचाई। जिसके बाद आग लगा दी। स्थानीय पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर इक्ट्टी हुई अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर कर दिया है। गुरुवार रात सैकड़ों कुर्सियों में भीड़ ने आग लगा दी। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा।

Also Read: पीएम मोदी आज देशभर में 91 एफएम रेडियो की करेंगे शुरुआत