इंडिया न्यूज़, हुबली।
Section-144 Imposed After Riots in Hubli, Karnataka : कर्नाटक में हुबली के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन (Old Hubli Police Station) से पथराव की घटना के बाद धारा-144 लगा दी गई है। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। थाने के बाहर जमा भीड़ अचानक हिंसक हो गई और थाने व पुलिस वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के प्रयास में, पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया। मगर भीड़ निडर हो गई, पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

Read More : Manoj Tiwari On Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा पर बोले मनोज तिवारी, कहा- जिम्मेदारी से पल्ला न झाड़ें केजरीवाल

जानकारी के अनुसार भीड़ ने आपत्तिजनक व्हाट्सएप स्टेटस रखने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर ये हिंसक प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा पास के हनुमान मंदिर और एक अस्पताल से पथराव करने की भी खबरें हैं।

मामले की की जा रही है जांच

पुलिस आयुक्त लाभू राम (Labhu Ram) ने घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के कोलार जिले में भी पथराव की घटना सामने आई थी। जिसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने हिंसा को बढ़ते देख पूरे जिले में धारा-144 लगा दी थी और कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया था।

Section-144 Imposed After Riots in Hubli, Karnataka

Read More: Jahangirpuri Hanuman Jayanti Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभयात्रा पर पथराव, उपद्रवियों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

Connect Us : Twitter Facebook