इंडिया न्यूज़, नोएडा:
देश में कोरोना (Covid-19) एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों में भी कोरोना वापस आ रहा है। गाजियाबाद के गौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धारा 144 (section 144) अब 31 मई तक के लिए लागू कर दी गई है। कोरोना के मामले बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने यह फैसला किया है।
मौजूदा समय में गति भले धीमी हो लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। यूपी में रविवार को 269 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 218 संक्रमित सही हुए हैं। अब प्रदेश में कुल 1587 सक्रिय केस हैं। रविवार को गौतमबुद्धनगर में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। वहीं, चंदौली में एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी है। अब तक कुल 31.48 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है।
एनसीआर में रविवार को कोरोना के 122 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 52 मरीज स्वस्थ हुए। साथ ही 18 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए। विभाग की ओर से इस दौरान 652 लोगों की जांच की गई।
विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार एनआईटी, सेक्टर-9, सेक्टर-78, सेक्टर-88, सेक्टर 87, 85,15, 16, 12, 31, 30, 46, 21, 45, 48 से नए मामलों की पुष्टि की गई। इस दौरान ग्रीन फील्ड कॉलोनी से भी नए मामलों की पुष्टि हुई है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि “मौजूदा समय में सभी मामले शहरी क्षेत्र से ही आ रहे हैं। वर्तमान में कोरोना के 100 जांच सैंपल में से आठ में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। रिकवरी दर घटकर 98.93 प्रतिशत हो गई है।” कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि “जिले में 18 मरीज ऐसे हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें से एक मरीज वेंटिलेटर पर उपचाराधीन है।”
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : Be careful in summer : ”लू” लगने पर थोड़ी सी लापरवाही हो सकती है घातक, जानिए कैसे करें बचाव
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…