Security Forces Alert In Jammu Kashmir
इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Security Forces Alert In Jammu Kashmir सुरक्षा बलों (security forces)ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में जहां एक आतंकी को मार गिराया, वहीं कुलगाम में पिछले सप्ताह अडूरा पंचायत के सरपंच शब्बीर अहमद मीर हत्याकांड में शामिल तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अवंतीपोरा के चरोसा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई और इस दौरान आतंकी ओवैस राजा मारा गया। हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों की घेराबंदी के बावजूद दो आतंकी इलाके से भाग निकले हैं।
मकान में छिपे थे तीनों आतंकी
तीनों आतंकी तंग मोहल्ले में एक मकान में छिपे थे। ओवैस के मारे जाने के बाद दोनों वहां से निकलकर दूसरी जगह में जा छिपे थे। बता दें कि सुरक्षाबलों का कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है। इसी के तहत आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली। सुबह आतंकियों के मकान में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सर्च अभियान शुरू किया गया और आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया गया। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी।
मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का
मारा गया ओवैस राजा लश्कर-ए-तैयबा का है और कश्मीर के सुभानपोरा बिजबेहाड़ाका निवासी है। ओवैस पिछले तीन माह से घर से लापता था। उसके घर वाले और पुलिस काफी दिन से उसकी तलाश कर रही थी। शव को कब्जे में लेने के सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से ओवैस की पहचान करवाई। ओवैस तीन महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों से अपने घर से लापता हो गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह लश्कर में शामिल हो गया था।
पाक में बैठे आकाओं के इशारे पर काम करते थे आतंकी
कुलगाम जिले के अडूरा गांव में 11 मार्च की शाम में आतंकियों ने सरपंच शब्बीर अहमद की घर के बाहर हत्या कर दी थी। गंभीर रूस से घायल शब्बीर की अस्पताल के रास्ते पर मौत हो गई थी। मामला दर्ज करने के बाद विशेष जांच दल का गठन किया गया। जांच के दौरान टीम ने टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक फारूक नली उर्फ उमर पाकिस्तान में बैठे आकाओं के निर्देश पर कुलगाम के जनप्रतिनिधियों की पहचान करता था। मुश्ताक इटू उर्फ फैजान और जुबैर सोफी उर्फ फरहान अपने सहयोगियों के समर्थन से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे।
Also Read :Jammu Kashmir Shopian Incident : सैनिक की हत्या करने वाला आतंकी व ओवरग्राउंड गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube