इंडिया न्यूज, श्रीनगर, (Security Forces) : सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के नागबल में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान इन आतंकियों को मौत की नींद सुला दी। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर दी है। सुरक्षा बलों का अभी भी नागबल में सर्च आॅपरेशन जारी है। गौरतलब है कि इसी माह शोपियां में ही आतंकियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया था। वाहन के बुलेट प्रूफ होने के कारण सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

कश्मीरी पंडित की शोपियां में ही की गई थी हत्या

शोपियां में ही सेब के बाग में काम करने गए कश्मीरी पंडित की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी। सुनील कुमार अपने भाई के साथ काम करने गया था तभी आतंकी वहां पहुंचे और उसका नाम पूछकर गोली मार दी। आंतकियों के गोलीबारी में सुनील की मौत हो गई जबकी उसका भाई पिंटू घायल हो गया।

गत एक माह में घाटी में हुए कई हमले

गत एक माह में घाटी में कई आतंकी हमले हुए हैं। इस माह आतंकियों ने बिहार के कुछ मजदूरों को निशाना बनाया था। एक मजदूर की मौत भी हो गई थी। आतंकी अब आम लोगों पर हमला कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों और सुरक्षाबलों की सतर्कता की वजह से आतंकियों के मनसूबों को काफी हद तक नाकाम कर दिया जा रहा है। बड़गाम और श्रीनगर में भी ग्रेनेड अटैक किए गए थे। इसके अलावा श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रेनेड फेंका था।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के रुद्रपुर में गैस लीकेज के कारण 18 लोग बेहोश

हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube