India News (इंडिया न्यूज़) Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा हैदर को पूरी उम्मीद है कि उसे भारत की नागरिकता मिल जाएगी, वो लगातार खुद को भारत के रंग में रंगा हुआ दिखा रही हैं। बता दे कि 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाने और 21 तारीख को ‘नाग पंचमी’ का पर्व मनाने के बाद अब सीमा हैदर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीमा ने उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्याथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत को राखी भेजी है।

लगाए ‘जय श्री राम, जय हिंद’ के नारे

मीडिया से बातचीत के दौरान सीमा हैदर ने नेताओं को जो राखी भेजी है, उन्होंने उसकी रसीद भी दिखाई है और वो वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अपने बच्चों के साथ राखी पैक करती नजर आ रही है। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने ‘जय श्री राम, जय हिंद’ के नारे भी लगाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीमा की भेजी गई इन राखियों पर राजनेताओं की क्या प्रतिक्रिया आती है?

भारत के कानून पर पूरा भरोसा

आपको बता दें कि सीमा हैदर भारत में रहेंगी या पाकिस्तान वापस जाएंगी? ये तो अभी कानून तय करेगा, लेकिन सीमा ने कहा है कि ‘वो मर जाएंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें देश के कानून पर पूरा भरोसा है कि वो उन्हें सचिन मीणा के साथ भारत में ही रहने की मंजूरी देगा। सीमा का कहना है कि ‘उसने सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़ा है और अब वो उसे छोड़कर कहीं नहीं जाएगी।’

पबजी गेम से हुई लवस्टोरी की शुरुआत

बता दे कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की लवस्टोरी की शुरुआत ‘पबजी गेम’ से हुई थी जिसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया और मार्च 2023 में नेपाल जाकर शादी कर ली और इसके बाद मई 2023 में सीमा गैरकानूनी तरीके से भारत में आ गई लेकिन जुलाई में जब उसके आने का स्पष्ट हुआ तो पुलिस ने उसे और सचिन को गिरफ़्तार कर लिया और फिर जिसके बाद से दोनों बेल पर बाहर हैं।

 

Also Read: भारत के Chandrayaan-3 को लेकर तिलमिलाए पाकिस्‍तानी, बोले- भारत विकास की ओर बढ़ रहा है और हम…

Qamar Mohsin Shaikh: मोदी के लिए उनकी मुँहबोली पाकिस्तानी बहन ने अपने हाथो से बनाई राखी, तस्वीरें हुई वायरल