India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider: शायद ही कोई होगा जो पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की प्रेम कहानी से वाकिफ न हो। पिछले दो महीने से इस प्रेम कहानी से दोनों ही देशों में एक गेहरी चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि ये प्रेम कहानी आगे क्या मोड़ लेगी, ये तो वक्त बताएगा। वहीं इनकी लवस्टोरी में अब सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी की भी एंट्री हो गई है। मिथिलेश भाटी वही महिला है जिन्होंने एक वायरल वीडियो में सचिन को लप्पू और झींगूर बताया है।
बता दें कि मिथिलेश भाटी को सीमा हैदर के पति सचिन को ‘लप्पू’, ‘झींगूर’ कहना महंगा पड़ गया है, क्योंकि उनके घर अब सीमा के वकील एपी सिंह ने लीगल नोटिस भेज दिया है। यही नहीं एक न्यूज चैनल पर लाइव बहस के दौरान एपी सिंह ने मिथिलेश भाटी पर जमकर गुस्सा भी निकाला।
इस मामले में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने पड़ोसन मिथिलेश भाटी को एक लीगल नोटिस भी भेजा है। इस नोटिस में उन्होने मिथिलेश पर सचिन और सीमा को अभद्र भाषा में टिप्पणी करने का आरोप भी लगाया है। एक टीवी चैनल में एपी सिंह ने मथिलेश से कहा, “आप जिस तरह से बात कर रही हैं, क्या ये उचित व्यवहार है। मैं पिछले काफी वक्त से यह सब सुन रहा हूं और ना चाहते हुए भी उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।”
पड़ोसन मिथिलेश वकील पर भड़की
मिथिलेश भी वकील एपी सिंह पर भड़क गईं, उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है, ‘लप्पू सा, झींगूर सा’ ये सब उनके यहां बहुत नॉर्मल है, किसी पतले -दुबले इंसान के लिए इस तरह के शब्द का प्रयोग कर दिया जाता है, इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं, आपलोगों ने बेकार में बात का बतंगड़ बना दिया।
जिस पर एपी सिंह ने पूछा कि ‘आपने बोला कि अगर सीमा हैदर सचिन पर बैठ जाएगी तो सचिन की जान ही निकल जाएगी, तो क्या ये बॉडी शेमिंग नहीं हैं? और आपने सीमा को जाने क्या क्या नहीं कहा जैसे कि सीमा हैदर एक ‘पूंछ कटी हुई कुतिया’ है, आपने कहा कि ‘छिपकली’, जो कि मैं काफी समय से सुन रहा हूं’।
इस पर मिथिलेश भाटी ने कहा कि ‘मैंने किसी का अपमान नहीं किया है, मुझे तो पता ही नहीं बॉडी शेमिंग क्या होता है, गांव का कोई भी व्यक्ति बॉडी शेमिंग के बारे में नहीं जानता, लप्पू -झींगूर तो आम भाषा है, मुझे भी लोग लप्पू बोलते हैं तो ये कोई गुनाह नहीं हो गया है,, आप तो किसी की सुनते ही नहीं है, बस अपनी – अपनी ही बोले जा रहे हैं।’
ये भी पढ़ें – PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा ये उपहार
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…