इंडिया न्यूज(India News),Sehore: (Srishti Rescue Operation)करीब 50 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सृष्टि को बोरवेल से निकाला गया था, जिसके बाद बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। यहां पर उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।बता दे रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरफ, सेना और पुलिस की टीम लगी हुई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद पल पल की घटना की जानकारी ले रहे थे।

 

40 घंटे पहले हुई थी बच्ची की मृत्यु

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर फैसल खान ने कहा की बच्ची की मृत्यु दम घुटने के कारण हुई है। डॉक्टर के अनुसार बच्ची की मृत्यु करीब 40 घंटे पहले हुई थी।

 

खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी बच्ची

सिहोर के मुगावली गांव में मंगलवार 6 जून को दोपहर 1 बजे ढाई साल की सृष्टि खेलते समय गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी। बच्ची के गिरने की आवाज सुनी तो परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका। इस घटना की जानकारी प्रशासन को लगते ही मौके पर पहुंचे और बच्ची को निकालने का काम शुरू किया गया था। करीब 50 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बच्ची को नहीं बचाया जा सका।