इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Profit booking Continued) सितंबर महीने की एक्सपायरी के एक दिन पहले बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में मुनाफवसूली जारी रही। सेंसेक्स में आज 254.33 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ सेंसेक्स 59,413.27 और निफ्टी 37.30 अंकों की गिरावट के साथ 17,711.30 पर बंद हुआ है। 29 सितंबर को बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव बना रहा। आज बाजार खुला ही लाल निशान पर था, सुबह से ही मुनाफवसूली बाजार पर हावी रही थी। लेकिन दोपहर को एक बार कुछ समय के लिए तेजी से रिकवरी आई लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक कायम न रह सकी और क्लोजिंग बैल बजते बजते निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान पर ही बंद हुए।
Also Read : Aditya Birla Sun Life AMAC का आईपीओ खुला
सेंसेक्स पर आज एसबीआई को छोड़ लगभग सभी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी के बैंक, आॅटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही। वहीं निफ्टी में पावर ग्रिड, कोल इंडिया, एनटीपीसी, सन फार्मा और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। जबकि एचडीएफसी, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और इचर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज आईटी, मीडिया, रियल्टी, फार्मा, मेटल और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक और आॅटो लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी प्राइवेट बैंक में आज सबसे अधिक 1.08 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 2.72 फीसदी की तेजी रही। सेंसेक्स पर आज 12 और निफ्टी पर 27 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…