Sensex
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन फिर से शेयर बीएसई का प्रमुख इंडेक्स Sensex लाल निशान पर बंद हुआ है।

वीरवार को सेंसेक्स 372 अंक गिरकर 59,636 के स्तर पर बंद हुआ। इसमें 0.62 फीसदी की गिरावट आई। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 133 प्वाइंट लुढ़का और 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 17,764 पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर बाजार की शुरूआत आज हरे निशान पर हुई थी।

बीएसई का Sensex 22 अंक की बढ़त के साथ 60,030 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 10 अंक चढ़कर 17,909 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की थी। बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए थे। लेकिन एशियाई मार्केट में गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी आ गई। वहीं आटो और मेटल शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा।

सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा जबकि वहीं निफ्टी के पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक फिसलन आज निफ्टी आॅटो में रही और इसमें 2.61 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी PSU बैंक में 0.07 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी बैंक आज 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। Sensex पर आज महज 6 और निफ्टी पर 7 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

Read More : Sapphire Foods IPO Listing : केएफसी और पिज्जा हट चलाने वाली कंपनी सफायर फूड्स की मार्किट मे हुई शानदार शुरुआत

Connect Us : Twitter Facebook