Sensex
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार वैश्विक बाजारों की गिरावट का असर साफ दिखा और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 80 प्वाइंट गिरकर 60,352 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक लुढ़ककर 27,080 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स आज 138 अंक नीचे 60,295 पर खुला था। वहीं निफ्टी 17,973 पर खुला था और 17,915 का निचला स्तर बनाया था।

इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 60,506.50 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन पीएसयू बैंकिंग शेयरों में बिकवाली हावी रही और बाजार में कमजोरी आती रही। ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी नायका की शानदार लिस्टिंग हुई और यह इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 78 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुआ।

आज Sensex की 30 कंपनियों में से 13 कंपनियों के शेयर्स में बढ़त रही जबकि 17 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 शेयर्स में से 22 शेयर्स बढ़त में जबकि 28 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex पर आज एक्सिस बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रूझान रहा। वहीं निफ्टी के आॅटो और फार्मा को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Also Read : यूपी के 9 रेलवे स्टेशन और 7 प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी

Connect With Us : Twitter Facebook