India News (इंडिया न्यूज़), Rajendra Mishra, Umaria: उमरिया में मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल में पानी की टंकी में गिरने से सात साल के मासूम की मौत हो गई। कक्षा एक मे पढ़ता था मासूम, लुका छिपी खेल के दौरान हुआ हादसा। मानपुर थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर बलहौण्ड का मामला परिजनों ने प्रबंधन के ऊपर लागये लापरवाही के आरोप और कार्यवाही की मांग की है।

जब देर शाम तक घर नही पंहुचा, तो परिजनो ने विद्यालय में संपर्क किया

उमरिया जिले के मानपुर ब्लॉक के एक निजी विद्यालय में कक्षा एक मे अध्ययनरत मासूम की दर्दनाक मौत हुई है। घटना मानपुर थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर की है। जहां कक्षा प्रथम में पढ़ने वाला छात्र जब देर शाम तक घर नही पंहुचा, तो चिंतित परिजनो ने विद्यालय में संपर्क किया। जिसके बाद मासूम की तलाश की गई, तो स्कूल परिसर में निर्मित पानी की टंकी में उसका शव मिला। जिसके बाद परिजन में हाहाकार मच गया। घटना की जानकारी के बाद मानपुर थाने की पुलिस मौके पर पंहुची और मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। पूरे मामले में परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारीयों ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है।

लुका छिपी खेल के दौरान हुआ हादसा

सुत्रों के मुताबिक मृत मासूम अपने साथियों के साथ विद्यालय परिसर में लुका छिपी का खेल खेल रहे था। उसी दौरान बालक छिपने के चक्कर मे पानी की टंकी में गिर गया और किसी ने ध्यान नही दिया। बाद में मासूम के न मिलने पर खोजबीन की गई। जिसके बाद बालक का शव पानी की टंकी से बरामद किया गया है।

Read More: आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के वार पर अमित शाह करेंगे पलटवार, जानें पहले दिन क्या रहा खास?