इंडिया न्यूज़: इन दिनों सर्द ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड कहर बरपा रही है। शीतलहर के साथ घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कोहरे के कारण दृयता पर भी प्रभाव पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में दृश्यता घटकर 25 मीटर रह गई।

मौसम विभाग ने बताया कि दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच बड़े अंतर के कारण बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय तक चलीं, जिससे कड़ाके की ठंड ज्यादा दिनों तक पड़ रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले तीन चार दिनों तक कोहरा छाया रहेगा। येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

ठंड से बढ़ सकती है स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
मौसम विभाग ने एक एक दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राजमार्गों पर ड्राइविंग की कठिन स्थिति, दुर्घटना और बिजली लाइनों की ट्रिपिंग भी संभव है। ट्रेनों के परिचालन में देरी, डायवर्जन और उन्हें रद्द भी किया जा सकता है। लंबे समय तक कोहरे के कारण अस्थमा ब्रोंकाइटिस से पीडि़त लोगों में घरघराहट, खांसी और सांस की तकलीफ हो सकती है। इससे आंखों में जलन या संक्रमण की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में विभाग ने सलाह दी है कि लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों को पानी और दवा जैसी जरूरी चीजें अपने साथ रखनी चाहिए।