Weather Update Today: देश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। लगातार गिरते तापमान ने सर्दी बढ़ा दी है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। फिलहाल, उत्तर भारत को इस कड़ाके की ठंड से निजात नहीं मिलेगा। आगे भी ऐसे ही कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। IMD के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, पश्चिम राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा के कुछ इलाकों में 48 घंटों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान में नहीं ज्यादा बदलाव
आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी कोहरे की चादर छाई रहेगी। जिसते चलते तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में आज मंगलवार को न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। इसके बाद लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे करके वृद्धि होगी।
हिमाचल में कोल्ड वेव की संभावना
बता दें कि पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खासा बदलाव नहीं देखने को मिला है। जिसके बाद पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की आशंका है। उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले 3 दिनों के दौरान शीत लहर और गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही हिमाचल में अगले 2 दिनों तक कोल्ड वेव की संभावना जताई गई है।
Also Read: Corona Update: कोरोना से निपटने के लिए सरकार की तैयारी! दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी शिक्षकों की तैनाती