• जामा मस्जिद का संचालन करने वाली अंजुमन औकफ जामा मस्जिद समिति को प्रशासन ने दिया आदेश

इंडिया न्यूज, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से श्रीनगर के जामा मस्जिद में शब-ए-कद्र और जमात-उल-विदा की नमाज करने पर रोक लगा दी है। जामा मस्जिद का संचालन करने वाली अंजुमन औकफ जामा मस्जिद समिति को बुधवार रात प्रशासन की तरफ से आदेश मिला है।

प्रशासन ने मस्जिद प्रशासन को इन दिनों किसी तरह का धार्मिक आयोजन ना करने को कहा है। इस आदेश का कश्मीर में विरोध भी हो रहा है। अलगाववादी पार्टियां प्रशासन के इस आदेश के खिलाफ आवाज उठा रही है।

जामा मस्जिद समिति ने बयान जारी कर दी जानकारी

आपकों बता दें कि इस मामले में जामा मस्जिद समिति ने बयान जारी कर बताया है कि मसिस्ट्रेट के नेतृत्व में सरकारी अधिकारी और पुलिस के लोग बुधवार को इफतार के बाद जामा मस्जिद परिसर में आए थे।

इस दौरान उन्होंने मस्जिद प्रशासन से कहा है कि वो रमजान के आखिरी जुमे के दिन होने वाले जमात-उल-विदा पर होने वाली सामुहिक प्रार्थना सभा का आयोजन ना करें। इसके अलावा प्रशासन ने ये भी कहा है कि शब-ए-कद्र (रात भर चलने वाली इबादत) का आयोजन जामा मस्जिद में ना करें।

लोगों के धार्मिक मामलों में दखल देने वाला फैसला : मियां तरीजामी

पीपुल्स अलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन ने कहा है कि ये फैसला घोर निंदनीय है। ढअॠऊ के प्रवक्ता मियां तरीजामी ने कहा है कि इस फैसले से हजारों लोग मस्जिद में प्रार्थना करने से वंचित रह जाएंगे।

उन्होंने ये भी कहा कि ये फैसला लोगों के धार्मिक मामलों में सीधे-सीधे दखल है जिसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य की सभी बड़ी पार्टी ने प्रशासन से इस फैसले को वापस लेने की अपील की है। हुर्रियत कान्फ्रेस के नेता मीरवाइज उमर फारुख ने भी इस फैसले की निंदा की है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 मई को करेंगे निर्मल सरोवर योजना की शुरूआत, सोनीपत में होगा राज्य स्तरीय समारोह, जानें क्या है नर्मल सरोवर योजना?

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, कई पार्टी नेता नाखुश

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने फार्मा टेक एक्सपो-2022 और लैब टेक एक्सपो-2022 का उद्घाटन किया, यह रहेगा टारगेट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube