होम / शहबाज शरीफ ने कश्मीर राग के साथ भारत से शांतिपूर्ण संबंध की जताई इच्छा Shahbaz Sharif Wants Peaceful Relations With India

शहबाज शरीफ ने कश्मीर राग के साथ भारत से शांतिपूर्ण संबंध की जताई इच्छा Shahbaz Sharif Wants Peaceful Relations With India

Bharat Kumar Mishra • LAST UPDATED : April 18, 2022, 7:02 am IST

इंडिया न्यूज़, इस्लामाबाद।
Shahbaz Sharif Wants Peaceful Relations With India : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने कश्मीर का राग अलापते हुए भारत से शांतिपूर्ण संबंध की इच्छा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखा है। शरीफ ने मोदी को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच उद्देश्यपूर्ण संबंध की इच्छा जताई है।

Also Read : PM Modi Congratulates Shahbaz Sharif : पीएम मोदी ने शाहबाज शरीफ को दी बधाई, साथ में ‘कश्मीर राग’ पर जवाब भी दिया

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लिखे पत्र में दोनों देशों के बीच सार्थक जुड़ाव पर जोर दिया है। शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) का यह पत्र पीएम मोदी की ओर से बधाई देने वाले पत्र के जवाब में आया है। कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने अपने पत्र में शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को पत्र के जरिए अवगत कराया था कि भारत पाकिस्तान के साथ सकारात्मक संबंध चाहता है।

शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था

मालूम हो कि 11 अप्रैल को पाकिस्तान की संसद ने इमरान खान (Imran Khan) को अविश्वास मत में सत्ता से बेदखल कर दिया था। इसके एक दिन बाद शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था। इसके बाद पीएम मोदी ने एक ट्विटर पोस्ट में शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी थी।

पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 11 अप्रैल को ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को उनके चुनाव पर बधाई। भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है ताकि हम विकास से जुड़ी चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई सुनिश्चित कर सकें। इसके जवाब में शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है।

विवादों का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी

सरकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि शहबाज ने शनिवार को पीएम मोदी को लिखे जवाबी पत्र में कहा कि शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री मोदी। पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण व सहयोगी संबंध चाहता है। जम्मू-कश्मीर समेत अन्य विवादों का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है। पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ते हुए काफी कुछ खोया है। आइए हम अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करें।

Shahbaz Sharif Wants Peaceful Relations With India

Also Read : Shahbaz Sharif Statement On Kashmir Issue: पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने छेड़ा कश्मीर राग, बोले- मोदी आएं और इस मुद्दे पर बात करें

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.