India News MP (इंडिया न्यूज़),Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के देवलौंद निवासी CRPF जवान की हरियाणा चुनाव में नौकरी के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई, जिसका पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नादो अनहरा पहुंचेगा। जिले के लाल की इस अचानक मृत्यु की खबर से पूरे गांव ही नहीं बल्कि जिलेवासी शोकाकुल हो गए हैं।
सोशल मीडिया में वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोविंद प्रसाद मिश्रा पिता भुवनेश्वर प्रसाद मिश्रा 38 साल निवासी नादो अनहरा तहसील ब्यौहारी, थाना देवलौंद शहडोल CRPF भोपाल बटालियन में पदस्थ था। अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव में उसकी नौकरी जिला कैथल में पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में लगी थी। जहां नौकरी के दौरान हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हो गई। जवान का पार्थिव शरीर आज यानी 8 अक्तूबर को उनके गृह ग्राम नादो थाना ब्यौहारी जिला शहडोल पहुंचेगा। नौकरी के दौरान उनकी मृत्यतु के बाद अब गोविंद प्रसाद मिश्र को शहीद का दर्जा, स्मारक का निर्माण और घर वालो को नौकरी दिए जाने की मांग सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
बच्चा अभी मात्र 10 महीने का है
आपको बता दें कि पता चला है कि नौकरी में हरियाणा रवाना होने से पहले मृतक जवान अपने परिवार को भोपाल से लेकर अपने गांव आया हुआ था। उसके 3 बच्चे हैं, जिसमें एक 7, दूसरा 6 और सबसे छोटा बच्चा अभी मात्र 10 महीने का है। गांव वालों ने कहा कि जवान के पिता की तबियत सही नहीं थी, इसलिए जाने से पहले वह उन्हें देखने परिवार के साथ ब्यौहारी स्थित अपने गांव आया था। उसके बाद परिवार को यह कहते हुए यहीं छोड़कर चला गया था कि चुनाव नौकरी से लौटने के बाद वह उन्हें साथ लेकर भोपाल जाएगा। थाना प्रभारी देवलौंद डीके दहिया ने कहा कि जवान का पार्थिव शरीर लाने की जानकारी हमें मिली है। अभी पार्थिव शरीर नहीं गया है, हम इंतजार कर रहे हैं।
Rajasthan News: महिला IPS के फोन का लोकेशन देखना पड़ा भारी, 7 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड