India News MP (इंडिया न्यूज़),Shahdol News: ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जमोड़ी ग्राम में सूने घर का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी का मामला सामने निकलकर आया है। परिवार रिश्तेदारी में बाहर गया था जब घर लौटा तो घर में चोरी हो चुकी थी, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

चोरों की खोज शुरू कर दी

आपको बता दें कि जमोड़ी गांव के रहने वाले अंकित सिंह अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारी में बाहर गए थे, जब घर वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा था। बुधवार की शाम अंकित जब घर के अंदर गए तो घर में रखी आलमारी खुली हुई थी और अंदर रखे हुए सारे सामान बिखरे पड़े थे। जिसे देख यह समझ में आ गया कि घर में चोरी की घटना हुई है। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है, पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरों की खोज शुरू कर दी।

वारदात सामने आई है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाना प्रभारी अरुण पांडे ने कहा कि सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात सामने आई है। शिकायतकर्ता अंकित सिंह ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि घर की अलमारी में रखे कैश 20 हजार और सोने-चांदी के जेवरात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार 1 लाख की घर में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके खोज शुरू कर दी है।

CM Nitish Kumar: नवरात्रि की महाष्टमी के शुभ अवसर पर CM ने किया मंदिरों में पूजा अर्चना