India News (इंडिया न्यूज़), Shahnawaz Hussain Birthday: सैयद शाहनवाज हुसैन वह शख्स जिसने न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के बड़े अल्पसंख्यक नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई बल्कि सबसे कम उम्र में कैबिनेट मंत्री भी बनें। 52 वर्षीय शाहनवाज हुसैन आज अपना जन्मदिन (Shahnawaz Hussai Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन का जन्म बिहार के सुपौल में सैयद नासिर हुसैन और नसीमा खातून के घर हुआ था। तो चलिए जानतदे हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
बता दें कि, बहुत कम लोग को ही पता होगा कि शाहनवाज हुसैन का जन्मदिन (Shahnawaz Hussai Birthday) और शादी की सालगिरह दोनों ही एक ही तारीख को पड़ती है। बस फर्क होता है साल का। शाहनवाज हुसैन का जन्म 12 दिसंबर 1968 को हुआ था, तो वहीं 12 दिसंबर 1994 को उन्होंने रेणु शर्मा नामक हिंदू लड़की से शादी रचाई थी। आज शाहनवाज हुसैन अपना 55वां जन्मदिन और 28वीं शादी की सालगिरह दोनों मना रहे हैं।
आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि, शाहनवाज हुसैन को अपना प्यार हासिल करने में पूरे 9 साल लग गये थे। इसी दौरान कई ऐसे मौके आए जब लगा कि रेणु और शाहनवाज एक-दूसरे के नहीं हो सकते हैं, पर आखिर में प्यार की ही जीत हुई और दोनों सात फेरों के बंधन में बंध गए।
दरअसल दोनों की ये प्रेम कहानी साल 1986 में शुरू हुई थी, उस समय शाहनवाज दिल्ली में ग्रेजुएशन कर रहे थे। जिस कॉलेज में शाहनवाज ग्रेजुएशन कर रहे थे उसी में रेणु भी पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान हुसैन को पहली ही नजर में रेणु पसंद आ गई। हालांकि इस प्रेम कहानी में बस की बहुत अहम भूमिका रही। क्योंकि दोनों एक ही बस से आते-जाते थे। अक्सर ये बस भरी रहती थी बावजूद इसके शाहनवाज रेणु को एक पल देखने के लिए बेताब रहते थे।
ये भी पढ़े-
Rahul Gandhi Will Be The Next PM: अगले प्रधानमंत्री होंगे राहुल गांधी कुंडली ने किया…
Nostradamus Prediction 2025:दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने साल 2025 में एक जानलेवा बीमारी के…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News:जिले में नशे के खिलाफ अभियान में श्रीगंगानगर पुलिस की…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने आज ऐतिहासिक क्षण के रूप में पहले खो-खो विश्व…
India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News:लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र के तांतीया गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं…