इंडिया न्यूज़: बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख़ खान का आज जन्मदिन है. शाहरुख के जन्मदिन का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और शाहरुख़ के बर्थडे से पहले से ही उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा भी देखने को मिलता है. शाहरुख़ के फैंस इस बार भी देर रात से ही मन्नत के सामने शाहरुख़ की एक झलक पाने के लिए मौजूद थे, किंग खान ने भी उन्हें निरास नहीं किया वो आधी रात अपने छोटे बेटे अबराम के साथ टेरेस पर पहुंचे और सभी का शुक्रिया अदा किया सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख़ ने रात में ही टेरेस से अपने सिग्नेचर मूव्स भी दिखाए।
फैंस शाहरुख को देखते ही खुशी से उछल पड़े. सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.दो दिनों से दुनिया भर से फैंस एक्टर को बर्थडे विश करने के लिए मुंबई पहुंच रहे थे. इस दौरान फैंस ने आतिशबाजी भी की और अपने फेवरेट एक्टर के लिए वी लव शाहरुख के नारे भी लगाए. सोशल मीडिया पर आज शाहरुख़ कल से ही ट्रेंड कर रहे हैं उनके जो वीडियो वायरल हो रहे उसमे शाहरुख खान अपने टैरेस से फैंस का अभिभावदन करते नजर आए. इस दौरान किंग खान ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आए. वहीं अबराम ने व्हाइट टी शर्ट्स और शार्ट्स पहने हुए थे. अभिवादन के दौरान ही शाहरुख ने अपने टैरेस से ही फैंस के साथ सेल्फी भी ली.
इसके साथ ही आज ही शाहरुख़ के फैंस का इंतज़ार भी खत्म हो जायेगा। लम्बे वक़्त से फैंस शाहरुख़ के पठान फिल्म के टीज़र का इंतज़ार कररहे थे. जो आज सामने आ रहा है.
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की हाजिरी अब बायोमेट्रिक…
Today Rashifal of 20 December 2024: 21 दिसंबर इन 5 राशियों के लिए खुशियों और…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: नरेला इलाके में उधार में दिए पैसे मांगने पर एक आरोपी…
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur: नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न और अपराधों में वृद्धि पर…
India News (इंडिया न्यूज),Teacher recruitment in UP: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को बहुत जल्द ही 500…
Blue Veins: पैरों पर उभरी नीली नसों को अनदेखा न करें यह वेरिकोज वेन्स या…