India News (इंडिया न्यूज़),Shamli News: मामला जनपद शामली का है ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे मेरी जान’ गाने से सुर्खियों में आए कलाकार अंकित बालियान सहित 40 अज्ञात लोगो पर शामली कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। अंकित बलियान के द्वारा कल शामली में हुड़दंग, हूटर बजाते हुए किया गया था रोड शो। इस खबर को इंडिया न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब इसी मामले में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है।

कलाकार अंकित बालियान के खिलाफ केस दर्ज

आपको बता दे की ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे मेरी जान’ यह गाना तो आप सभी लोगों ने सुना होगा, अगर नहीं सुना तो हम आपको बता देते हैं। भरी कोर्ट में गोली मारेंगे मेरी जान के नाम से अभी कुछ दिन पहले एक गाना सामने आया था। जिसने फिल्मी जगत में खूब सुर्खियां बटोरी थी और इस गाने में अपनी अदाकारी करने वाले कलाकार अंकित बालियान भी खूब सुर्खियों में आए थे। आज फिर अंकित बालियान सुर्खियों में है।

अंकित बालियान ने बिना परमिशन निकाला रोड शो

मामला जनपद शामली का है जहां पर कल अंकित बालियान ने बिना परमिशन लिए शामली में पहले रोड शो निकाला और इतना ही नहीं रोड शो के दौरान हूटर लगी गाड़ियों पर उनके साथ लोग स्टंट भी करते हुए नजर आए। जिसमें गाड़ियों की छत के ऊपर खिड़की खोल कर लोग स्टंट कर रहे थे, और इस पूरे रोड शो के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही थी, इस मामले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे, इस वायरल वीडियो को इंडिया न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया, खबर चलने के बाद जनपद का प्रशासन हरकत में आया लेकिन ओर बड़े अधिकारियों के संज्ञान में आया तो शामली पुलिस एक्शन में नजर आई अंकित बालियान सहित दो नाम दर्ज व 35 से 40 अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज कर दिया। आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े-