India News, (इंडिया न्यूज), Shankaracharya Avimukteshwaranand: राम मंदिर उद्घाटन समारोह में अब महज कुछ दिनों का समय बचा है। 22 जनवरी को राम लला मंदिर में विराजेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कई दिग्गजों को न्योता भेजा गया है। हालांकि कुछ लोगों ने इस न्योते को ठुकरा भी दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इसे राजनतिक कार्यक्रम बताया है। इसी क्रम में कार्यक्रम में नहीं शामिल होने के फैसले पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अपना बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि “मैं समझता हूं कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को निर्धारित है। मुझे यह भी बताया गया है कि मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। हमारे ‘शास्त्र’ के अनुसार, ‘प्रतिष्ठा’ तभी होनी चाहिए जब मंदिर का ठीक से निर्माण हो जाए। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग नहीं लेने के अपने फैसले पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “इसलिए, मेरा इसमें शामिल होना उपयुक्त नहीं है।”
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “हमारे द्वारा किसी कार्यक्रम का विरोध नहीं किया गया है। हमारा केवल ये कहना है कि ये जो कार्य किया जा रहा है। वो नहीं हो सकता, क्योंकि मंदिर अभी अधूरा है। मंदिर पूरा बन जाने के बाद प्राण प्रतिष्ठा होना प्रशस्त होता है। यह धर्म शास्त्र की बातें हैं और हम जिस जगह पर बैठे हैं, हमारा ये दायित्व बनता है कि अगर धर्म के मामले में कहीं कोई कमी हो रही हो, उसे रेखांकित करें। हम वहीं कर रहे हैं, विरोध नहीं कर रहे हैं।”
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election News 2025: दिल्ली में आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने…
Actress Nusrat Jahan Controversies: बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV virus: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एचएमपीवी…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में दिन प्रतिदिन बढ़ती अवैध…
India News (इंडिया न्यूज़), Allahabad high court: उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर मस्जिद विवाद…