India News (इंडिया न्यूज), Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand: उत्तराखंड स्थित ज्योतिष पीठ (ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। 17 सितंबर को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी बात कह दी है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर कहा कि अंग्रेजी तिथि के अनुसार जन्मदिन मनाने वाले किसी भी व्यक्ति को हम हिंदू नहीं मानते, क्योंकि हिंदू देवी-देवताओं की जन्मतिथि अंग्रेजी तिथि के अनुसार नहीं बनती।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कही बड़ी बात

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद (ज्योतिर्मठ) ने कहा, ‘जो कोई भी अपना जन्मदिन ब्रिटिश तिथि के अनुसार मना रहा है, उसकी मां या तो अंग्रेज होगी या फिर पिता अंग्रेज। इसलिए हम उन लोगों से न तो कोई कामना करते हैं और न ही उनसे कोई चर्चा करते हैं जो ब्रिटिश तिथि के अनुसार अपना जन्मदिन मनाते हैं।” न्यूज तक को दिए इंटरव्यू में अविमुक्तेश्वरानंद ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे।

आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल पर मेडिकल काउंसिल ने की बड़ी कार्रवाई, अब नहीं कर पाएंगे प्रैक्टिस

प्रधानमंत्री मोदी गौहत्या क्यों नहीं रोक रहे हैं?

गौहत्या पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, ‘हमें भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक ही सवाल पूछना है, “आप हिंदू हैं..आपके पास सत्ता है और आप गद्दी पर बैठे हैं। आपने हिंदुओं के वोट लिए हैं। आप गाय के बछड़े को दुलारते भी नजर आते हैं। इसके बावजूद क्या वजह है कि प्रधानमंत्री गौहत्या नहीं रोक रहे हैं। कौन सा दबाव है, इसे सार्वजनिक करें या फिर हिंदू-हिंदू का ये नाटक बंद करें।”

मोदी सरकार गोहत्या मामले में देरी क्यों कर रही है?

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि देश में पिछले 16 सालों से बीजेपी सत्ता में है, जिसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल भी शामिल है। ऐसे में गोहत्या मामले में देरी की क्या वजह है। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं और प्रधानमंत्री को हिंदू जनता के सामने इसका जवाब देना चाहिए।

जनगणना की मांग पर क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

साक्षात्कार के दौरान राहुल गांधी की जाति जनगणना की मांग पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, ‘देश में जाति जनगणना होना और न होना ये दोनों ही बेकार की बातें हैं, लेकिन, जाति जनगणना होनी चाहिए और इसको लेकर राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।

‘तिरुपति के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी… ‘, CM चंद्रबाबू पर आंध्र सरकार ने इस रिपोर्ट के आधार पर लगाए आरोप