India News (इंडिया न्यूज़), Sharad Pawar, दिल्ली: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते दिखेंगे। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में महौल गर्म है। महाराष्ट्र के तिलक स्मारक मंदिर समारोह में यह नजारा देखने को मिलेगा। इस पुसस्कार वितरण करने वाली ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रोहित तिलक की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई।
शरद पवार के साथ पीएम के मंच साझा करने को लेकर विपक्ष दलों में मतभेद देखने को मिल रहे है। कांग्रेस और उद्धव गुट के शिवसेना के लोगों की तरफ से इस बात पर अहमति जाहिर की गई है। हांलाकि रोहित तिलक जो खुद एक कांग्रेसी हैं उन्होंने कहा कि यह एक गौर-राजनीतिक कार्यक्रम है। इसमें नेताओं की उपस्थिति पर आपत्ति जाहिर नहीं करनी चाहिए।
पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award) से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 1 अगस्त को होगा। तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की तरफ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मान दिया जाता रहा है। इसमें कई प्रसिद्ध वैज्ञानिक भी शामिल रहे है। कार्यक्रम में शरद पवार के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे भी रहेंगे।
महाराष्ट्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कार्यक्रम पर कहा कि I-N-D-I-A के बैनर तले विपक्षी दल मणिपुर में हिंसा पर पीएम मोदी की निष्क्रियता के विरोध में 1 अगस्त को उनकी यात्रा के दौरान उनको काले झंडे दिखाएंगे। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ-साथ एनसीपी के पवार गुट, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आधव भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…