India News (इंडिया न्यूज़), Sharad Pawar Retirement, मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले NCP चीफ शरद पवार ने आज रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। आज दोपहर को जब अचानक ये खबर सामने आई तो न केवल उस सभागार में बैठे पार्टी के नेता ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग हैरान रह गए हैं। आज शरद पवार की एक किताब का विमोचन हो रहा था। शरद पवार ने अपनी किताब के विमोचन के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। उनके रिटायरमेंट की बात सुनकर हॉल में बैठे सभी खामोश हो गए।
शरद पवार के शब्द सुनते ही NCP के वरिष्ठ नेता स्टेज पर पहुंच गए। इस दौरान वह पवार को मनाने का प्रयास करने लगे। पवार के रिटायरमेंट की बात सुन वहां बैठे कई लोगों की आंखें नम हो गईं। NCP के नेताओं ने कहा कि शरद पवार ही उनके नेता हैं। उन्हें अपना पद नहीं छोड़ना चाहिए। पार्टी के सभी बड़े चेहरों ने इस दौरान पवार को मनाने की कोशिश की। पवार से पार्टी नेताओं ने कहा, “आपने जो कुछ अभी कहा है, उसे वापस ले लीजिए।” इस दौरान सुप्रिया सुले भी हॉल में मौजूद थीं। स्टेज पर इतनी ज्यादा भीड़ बढ़ गई कि पुलिस को बीच में आना पड़ गया। लोगों ने ये तक कहा, “12 बजकर 45 मिनट पर जो बात कही थी, उसे वापस ले लीजिए। लोग हाथ जोड़ने लगे।”
पवार ने कहा कि 1 मई 1960 से उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई थी। जिसे तकरीबन 63 साल हो चुके हैं। इन अवधि के दौरान 56 साल तक वह राजनीति में लगातार सक्रिय रहे। चाहे वह राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा या विधान परिषद हो। उन्होंने कहा, “करुणानिधि हों या अटल बिहारी वाजपेयी या आडवाणी के पास इतना लंबा अनुभव रहा है।” बता दें कि अभी शरद पवार का 3 साल का कार्यकाल बाकी है। जिसके बाद पवार कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।
Also Read: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम कनाडा पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में हुआ शामिल
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…