India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Political Crisis, मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है। NCP के दो गुटों में बंटने के बाद इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अब शरद पवार या अजित पवार दोनों में से NCP किसकी पार्टी है। इसके लिए एनसीपी शरद पवार ने आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। जिसके चलते शरद पवार दिल्ली जाने के लिए मुंबई स्थित अपने आवास से निकल गए हैं। उनके साथ उनकी बेटी और पार्टी नेता सुप्रिया सुले भी हैं।
अजित पवार के खिलाफ पारित हो सकता है प्रस्ताव
NCP प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व में आज होने होने वाली इस बैठक में सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड सहित पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक में पार्टी के सभी सदस्यों की सहमति बनने के बाद पार्टी से बगावत कर NDA में शामिल होने वाले अजित पवार के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जा सकता है।
Also Read:
- यूपी-राजस्थान सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी, राजधानी में हल्की बूंदाबांदी के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- तेल कंपनियां ने Petrol-Diesel के दाम किए जारी, तेल भरवाने से पहले यहां चेक करें कीमत