Sharad Pawar Meets PM Modi
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Sharad Pawar Meets PM Modi राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख (chief) शरद पवार (Sharad Pawar) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ मुलाकात की। संसद भवन परिसर मे दोनों नेताओं के बीच लगभग बीस मिनट तक मुलाकात हुई और इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। एनसीपी (NCP) प्रमुख संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मिलने गए थे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि राकांपा प्रमुख ने महाराष्ट्र में विकास कार्यों को प्रधानमंत्री से मुलाकात की होगी। पत्रकारों के पूछे जाने पर अजीत पवार ने कहा, मुझे इसका पक्का पता नहीं है कि शरद पवार ने पीएम से क्यों बात की।
ईडी ने संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति की है कुर्क
शरद पवार ने पीएम से ऐसे समय में मुलाकात की है जब एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुछ भूमि सौदों से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में शिवसेना के नेता संजय राउत की पत्नी और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की थी। शरद पवार ने कहा, उन्होंने संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई को लेकर पीएम मोदी से बात की।
Also Read : Maharashtra Recruitment:243 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube