India News (इंडिया न्यूज), Sharad Pawar: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के शानदार प्रदर्शन के बाद एनसीपी (पी) प्रमुख शरद पवार उत्साहित हैं। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच शरद पवार ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कोई भी राहुल गांधी को पप्पू नहीं कहेगा। एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा कि यह अच्छा है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने। उनकी पार्टी के पास संख्याबल ज्यादा है। राहुल गांधी को युवा पीढ़ी के प्रतिनिधि के तौर पर चुना गया है। राहुल गांधी को लेकर जो भी दुष्प्रचार किया गया, वह झूठा साबित हुआ। इस चुनाव के नतीजों के बाद अब कोई भी उन्हें पप्पू नहीं कहेगा। चुनाव में उनके पास संख्याबल है।’
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस के गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने 30 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का महागठबंधन 17 सीटों पर सिमट गया।शरद पवार जमीनी स्तर पर एनसीपी के मूल कार्यकर्ताओं का समर्थन पाने में सफल रहे हैं। उनके नेतृत्व वाली एनसीपी (सपा) ने महाराष्ट्र में लड़ी गई 10 लोकसभा सीटों में से आठ पर जीत हासिल की और पार्टी का स्ट्राइक रेट 80 प्रतिशत रहा।
Bihar Special Status: JDU ने बढ़ाई BJP की टेंशन ,नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दिए दो विकल्प-Indianews
गौरतलब है कि 2019 के चुनाव में महाराष्ट्र में केवल एक लोकसभा सीट जीतने वाली कांग्रेस ने शानदार वापसी करते हुए 17 में से 13 सीटें जीतीं। पार्टी का स्ट्राइक रेट 75 प्रतिशत रहा। भाजपा ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा और केवल नौ पर जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा और सात पर जीत हासिल की।
चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही ट्रंप ने पूर्व इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE)…
Jio Coin: कैसे खरीद सकते है Jio Coin क्या है इसकी कीमत और कैसे कर…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार…
India News(इंडिया न्यूज) Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं…
Aghori Sadhu Antim Sanskar: क्यों नदी में यूंही बहा देते है अघोरी साधुओं की लाश 40…
पहला खो खो विश्व कप 13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम…