India News (इंडिया न्यूज़), Sharad Pawar on Ajit Pawar: NCP के नेता अजित पवार के अचानक NDA का दामन थामने और शिंदे गुट सरकार के डिप्टी सीएम के तौर पर काबिज होने के बाद राजनीति तेज हो गई है। अजित पावर के NCP पार्टी से NDA का दामन थामने के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरीए अजित पवार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि मैं ये कभी नहीं कहूंगा कि मेरा घर बंट गया है, ये मसला मेरे घर का नहीं है, ये लोगों का मसला है।
‘हमारी मुख्य ताकत आम जनता है’
उन्होंने कहा, “ये ‘गुगली’ नहीं, लूट है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के बारे में फैसला करना स्पीकर का अधिकार है। अगले दो-तीन दिनों में हम स्थिति का आकलन करने के लिए कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के साथ बैठेंगे। हमारी मुख्य ताकत आम जनता है, उन्होंने हमें चुना है।”
‘उन लोगों के भविष्य की चिंता है जो चले गए’
शरद पवार ने कहा, “मैं ये कभी नहीं कहूंगा कि मेरा घर बंट गया है, ये मसला मेरे घर का नहीं है, ये लोगों का मसला है मुझे उन लोगों के भविष्य की चिंता है जो चले गए। मैं इसका श्रेय पीएम मोदी को देना चाहता हूं। दो दिन पहले उन्होंने बयान दिया था और उस बयान के बाद कुछ लोग असहज महसूस करने लगे थे, उनमें से कुछ को ईडी की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ रहा था।”
“पार्टी छोड़ने वाले सभी नेता आरोप मुक्त हो गए हैं’
पवार ने आगे कहा, ‘उन्होंने (पीएम मोदी) अपने बयान में दो बातें कही थीं कि एनसीपी एक खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने सिंचाई की शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया। मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली है। इससे (एनडीए सरकार में शामिल होने) यह स्पष्ट है कि सभी आरोप मुक्त हो गए हैं।’ मैं उनका आभारी हूं’।
ये भी पढ़ें- NDA में शामिल होने के बाद अजित पवार नें पीएम मोदी को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा – वह दूसरे देशों में भी लोकप्रिय..