India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत के बाद से बवाल मचा हुआ है। अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर रविवार को डिप्टी सीएम की शपथ ले ली थी। इसके बाद एनसीपी की दो फाड़ से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया। एनसीपी के दोनों गुट शरद पवार और अजित पवार एक्टिव मोड में दिखाई दिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अब एस.आर. कोहली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते NCP से बाहर  का रास्ता दिखाया है

 

बता दे सोमवार को एनसीपी से शिवाजीराव गरजे और विजय देशमुख सहित तीन नेताओं को निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस बीच अजित पवार गुट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NCP पर अपना दावा ठोंका। इसके साथ ही उन्होंने शरद पवार से सुलह का फॉर्मूला भी पेश किया।