India News (इंडिया न्यूज़), Sharad Pawar, मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार (Sharad pawar) ने अपने भतीजे अजित पवार (Ajit pawar) से जारी संघर्ष के बीच महाराष्ट्र का दौरा शुरु किया। 2 जुलाई को अजित पवार और एनसीपी के 9 नेताओं ने राज्य के शिंदे सरकार में शपथ ली थी। नासिक जिले के येओला में उन्होंने जनसभा के संबोधित किया। यह छगन भुजबल का निर्वाचन क्षेत्र है। भुजबल ने भी अजित पवार के साथ मंत्री पद की शपथ ली है।
- राज्य की यात्रा पर निकले है
- निजी टिप्पणी पर विश्वास नहीं
- वापस आ जाएं तो स्वागत
शरद पवार ने भुजबल को यहां से विधायक बनाने के लिए लोगों से माफी मांगी। पवार ने यहां तक कहा कि अगर बागी नेता वापस लौट जाएं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। पवार ने कहा, ‘मुझे गलत फैसला लेने का अफसोस है। आपने मुझ पर भरोसा किया और मेरी पार्टी को वोट दिया लेकिन मेरा निर्णय गलत निकला। इसलिए यह मेरा कर्तव्य है कि अगली बार जब मैं यहां आऊं तो आपसे माफी मांगूं। वादा करता हूं कि मैं यह गलती नहीं दोहराऊंगा।
निजी टिप्पणी नहीं
अजित पवार ने अपने एक भाषण में कहा था कि शरद पवार की उम्र हो गई है। इसपर जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा, ‘ना थके हैं, ना रिटायर हुए हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह राजनीति में किसी के ऊपर निजी टिप्पणी करने के खिलाफ है।
स्पीकर ने मांगा जवाब
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शनिवार को कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 40 और उद्धव गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर जवाब मांगा गया है। उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी का चुनाव चिह्न देने के चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष शनिवार को एक अर्जी दी है।
यह भी पढ़े-
- सोनभद्र की घटना पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला, जानिए
- बंद हो पंचायत चुनाव, दिल्ली में साधु और बंगाल में शैतान है ममता, अधीर रंजन का बड़ा आरोप