India News

भतीजे अजित को शरद पवार ने किया साइडलाइन, सुप्रिया सुले ने कहा- ‘उनके पास बड़ी जिम्मेदारी…’

India News (इंडिया न्यूज़), Rifts In NCP, नई दिल्ली: NCR सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। शरद पवार ने पार्टी में दो कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति करने की घोषणा की है। एक का नाम प्रफुल्ल पटेल है। तो दूसरी उनकी बेटी सुप्रिया सुले हैं। शरद पवार के इस निर्णय के बाद शरद पवार के भतीजे अजित पवार के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। अजित को साइडलाइन किए जाने की अटकलों ने अब एक बार फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। जिस पर सुप्रिया सुले की माने तो अजित पवार को पार्टी ने साइडलाइन नहीं किया है। बल्कि उनके पास काफी बड़ी जिम्मेदारी हैं।

सुप्रिया सुले ने उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी में उनका कद बढ़ने से उनके चचेरे भाई व पार्टी नेता अजित पवार असहज महसूस कर रहे हैं। PTI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “यह सही नहीं है कि अजित पवार को किराने कर दिया गया है। वे नेता प्रतिपक्ष हैं, जो मुख्यमंत्री के बराबर का पद है।” उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर वह शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल को करेंगी। वहीं राज्य स्तर पर जयंत पाटिल, अजित पवार और छगन भुजबल को रिपोर्ट करेंगी।

“गौरवान्वित महसूस करती हूं कि मैं शरद पवार की बेटी”

बता दें कि शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को शनिवार, 10 जून को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था। जिसके बाद NCP प्रमुख पर वंशवाद की राजनीति बढ़ाने के आरोप लगे थे। सुप्रिया सुले रविवार को पुणे में थी, इसे लेकर भी चर्चा की गई। समाचार एंजेसी PTI के मुताबिक, सुप्रिया ने कहा, “हां, यहां वंशवाद की राजनीति है और मैं इस बात गौरवान्वित महसूस करती हूं कि मैं शरद पवार और प्रतिभा पवार की बेटी हूं।” सुप्रिया सुले ने आगे कहा, “जो मेरी ओर अपनी उंगली दिखाते हैं उन्हें समझना चाहिए कि बाकी उंगलियां उन्हीं की ओर इशारा करती हैं। लोगों को बोलने दें।” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, “राकांपा ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र में भरोसा करती है यह कॉरपोरेट कार्यालय की तरह नहीं है।”

अजित पवार ने भी इन खबरों को किया था खारिज

वहीं इसके पहले अजित पवार ने भी इन सभी खबरों को खारिज कर दिया कि प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने व उन्हें कोई भी भूमिका नहीं दिए जाने से वह नाखुश हैं। पीटीआई ने अजित के हवाले से  लिखा, “कुछ मीडिया चैनल ने ऐसी खबरें चलाईं कि अजित पवार को कोई जिम्मेदारी नहीं मिली। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मेरे पास महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है।” अजित पवार ने आगे कहा कि वह स्वेच्छा से राज्य की राजनीति में सक्रिय हैं।

Also Read: अमित शाह ने कांग्रेस और DMK को बताया ‘2G, 3G, 4G पार्टियां’, कहा- “सत्ता का ले रहे आनंद”

Akanksha Gupta

Recent Posts

दिल्ली में फ्लाईओवर के बीच फांसी लगाकर खुद को उतारा मौत के घाट, देखते रह गए लोग

India News (इंडिया न्यूज)Delhi News:  दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फ्लाईओवर के बीचों-बीच बिजली…

14 minutes ago

Google पर क्या सर्च करती हैं शादीशुदा महिलाएं, रिसर्च में बड़ा खुलासा, जान आ जाएगी शर्म

India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…

20 minutes ago

संभल में शिव मंदिर के बाद मिला राधा-कृष्ण का मंदिर, श्रृद्धालुओं ने शुरू करवाई कुएं की खुदाई

  India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Radha Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों…

24 minutes ago

‘रिहाई नहीं हुई तो…’, नरेश मीणा को लेकर आंदोलन की चेतावनी, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…

28 minutes ago