India News(इंडिया न्यूज),Sharad Pawar: देश में चुनाव है जिसको लेकर देश की सियासत गर्म है। वहीं विपक्ष के पीएम चेहरा को लेकर लगातार उठ रहे सवाल को देखते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद राहुल गांधी को गंभीरता से लिया जा रहा है। वह एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे।
वहीं राहुल के बाद एनसीपी के बागियों का जिक्र करते हुए भतीजे अजित पवार की ओर इशारा करते हुए पवार ने कहा कि, जो लोग बीजेपी के साथ गए हैं, उनका एनसीपी से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने जांच एजेंसियों के डर से पाला बदल लिया है। इसके साथ साथ पवार ने कहा कि, उनकी पार्टी का बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं उठता।
वहीं आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद देश में गर्माहट है जिसके बाद इस विषय पर बोलते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि, केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई से इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा। जिसके बाद दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर भी शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में उनसे कहा था कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सात में से तीन सीटें कांग्रेस को देने के लिए तैयार है. पवार ने साथ ही भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फिर से उभरेगी।
इसके साथ ही एनसीपी प्रमुख ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि, महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाएगी। ”निश्चित रूप से, हम महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। हम यह ईमानदारी से महसूस करते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में हमने यहां केवल चार सीटें जीती थीं। लेकिन इस बार अगर हमें 50 प्रतिशत सीटें मिलें तो मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…