India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sharad Pawar took a dig at Ajit Pawar : महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे के बीच चल रही सियासत एक बार फिर गरमा गई है।अब इसी कड़ी में शरद पवार ने भतीजे अजीत पवार के कई आरोपों पर पलटवार किया है। पहले अजीत पवार ने शरद के इस्तीफे पर बड़ा बयान देते हुए नौटंकी बता दिया था। तो वहीं अब शरद पवार ने इसका विरोध किया है। उन्होंने एक एक करके कई जवाब दिए हैं। शरद ने कहा कि सुबह-सुबह पद की शपथ लेने वाला कोई व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि यह पार्टी की नीति है, तो उस व्यक्ति को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अजीत पवार को मोदी का वह बयान भी याद दिलाया जिसमें सिंचाई घोटाले की बात कही गई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा लगता है भूल गए हो।
शरद पवार ने कहा कि यदि किसी ने सुझाव दिया, है तो हमें अपने रुख के विपरीत भाजपा का समर्थन करना चाहिए, (तब भी) मेरे सहित पार्टी में कई लोग उस (सुझाव) से सहमत नहीं थे। शरद पवार ने अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सुबह-सुबह पद की शपथ लेने वाला कोई व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि ये पार्टी की नीति है, तो उस व्यक्ति को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
अजित पवार की इस घोषणा पर कि उनका गुट बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा। जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में सुप्रिया सुले कर रही हैं। शरद पवार ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है। साल 2019 में अजित पवार ने सुबह-सुबह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि बहुमत के अभाव में फडणवीस-अजित पवार सरकार चार दिनों के भीतर ही गिर गई।
ये भी पढ़ें – Shehnaaz Gill: अपने गांव अमृतसर पहुंचीं शहनाज गिल ने की मस्ती, गुरुद्वारे में खाया लंगर, दादा-दादी संग दिए पोज
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…