India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sharad Pawar took a dig at Ajit Pawar : महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे के बीच चल रही सियासत एक बार फिर गरमा गई है।अब इसी कड़ी में शरद पवार ने भतीजे अजीत पवार के कई आरोपों पर पलटवार किया है। पहले अजीत पवार ने शरद के इस्तीफे पर बड़ा बयान देते हुए नौटंकी बता दिया था। तो वहीं अब शरद पवार ने इसका विरोध किया है। उन्होंने एक एक करके कई जवाब दिए हैं। शरद ने कहा कि सुबह-सुबह पद की शपथ लेने वाला कोई व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि यह पार्टी की नीति है, तो उस व्यक्ति को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अजीत पवार को मोदी का वह बयान भी याद दिलाया जिसमें सिंचाई घोटाले की बात कही गई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा लगता है भूल गए हो।
शरद पवार ने कहा कि यदि किसी ने सुझाव दिया, है तो हमें अपने रुख के विपरीत भाजपा का समर्थन करना चाहिए, (तब भी) मेरे सहित पार्टी में कई लोग उस (सुझाव) से सहमत नहीं थे। शरद पवार ने अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सुबह-सुबह पद की शपथ लेने वाला कोई व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि ये पार्टी की नीति है, तो उस व्यक्ति को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
अजित पवार की इस घोषणा पर कि उनका गुट बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा। जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में सुप्रिया सुले कर रही हैं। शरद पवार ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है। साल 2019 में अजित पवार ने सुबह-सुबह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि बहुमत के अभाव में फडणवीस-अजित पवार सरकार चार दिनों के भीतर ही गिर गई।
ये भी पढ़ें – Shehnaaz Gill: अपने गांव अमृतसर पहुंचीं शहनाज गिल ने की मस्ती, गुरुद्वारे में खाया लंगर, दादा-दादी संग दिए पोज
Benefits Of Ajwain Water: बड़ी से बड़ी पथरी को भी मॉम की तरह पिघलने की…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ…
Today Rashifal of 05 January 2025: साल के पहले रविवार को बन रहा है रवि…
India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज)Kota Crime News: राजस्थान के बारां में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का…
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मौजूद श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया और…