मुंबई (Share Market Today: Today is also the last day of the financial year 2022-23): हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जम कर खरीदारी देखने को मिली। 2022-23 वित्त वर्ष का आज आखिरी दिन भी है। आज सेंसेक्स 1,031 अंक की बढ़त के साथ 58,991 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी आज 279 अंक चढ़कर 17,359 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी आज 40 हजार के पार बंद हुई। आज बैंक निफ्टी 698 अंक की बढ़त के साथ 40,608 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 227 अंक की बढ़त के साथ 24,065 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्माॉल कैप भी 358 अंक चढ़कर 26,957 पर बंद हुआ।
- निफ्टी 50 के टॉप गेनर
- निफ्टी 50 के टॉप लूजर
- 1.75% चढ़ा बैंकिंग सेक्टर
निफ्टी 50 के टॉप गेनर
रिलायंस 96 रुपए की बढ़त के साथ 2331 पर बंद हुआ। नेस्ले 651 रुपए बढ़कर 19,704 पर बंद हुआ। इंफोसिस 44 रुपए चढ़कर 1427 पर बंद हुआ। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, बजाज फींसर्व, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, हिंडालको, पावर ग्रिड कॉर्प, यूपीएल, सिप्ला, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, एमएम, डॉ रेड्डीज लैब, एचयूएल, ओएनजीसी, ब्रिटानिया, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी, लार्सन, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एनटीपीसी, आईसर मोटर्स, कोल इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईटीसी, बजाज ऑटो, ग्रासिम और डीविस लैब के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी 50 के टॉप लूजर
अपोलो हॉस्पिटल 52 रुपए गिरकर 4310 पर बंद हुआ। सनफार्मा 8 रुपए फिसलकर 983 पर बंद हुआ। अडाणी पोर्ट्स 4 रुपए की गिरावट के साथ 631 पर बंद हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, और टाइटन कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
1.75% चढ़ा बैंकिंग सेक्टर
2022-23 वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन में बैंकिंग सेक्टर में जमकर खरीदारी देखने को मिली। बैंकिंग सेंक्टर से जुड़े सभी शेयर आज हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज सबसे ज्यादा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3.08% की बढ़त देखने को मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा आज 2.68 % चढ़े। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक आज 26 रुपए चढ़कर 877 पर बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सहित अन्य बैंकों के शेयरों में 1% के करीब बढ़त देखने को मिली।
ये भी पढ़ें :- केंद्र सरकार ने रेयर बिमारियों के दवाओं पर हटाया आयात कर, नए वित्त वर्ष से मिलेगा लाभ