India News(इंडिया न्यूज), Shashi Tharoor: दिल्ली एयरपोर्ट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कस्टम ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के असिस्टेंट को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कस्टम ने शशि थरूर के असिस्टेंट को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस घटना के सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, दिल्ली कस्टम ने शशि थरूर के असिस्टेंट शिवकुमार को पकड़ा है। कस्टम ने शिवकुमार को सोने की तस्करी के मामले में पकड़ा है। कस्टम सूत्रों के मुताबिक, शिवकुमार आईजीआई एयरपोर्ट पर अपने एक आदमी से विदेश से लाया गया सोना अपने कब्जे में ले रहा था। तभी उसे कस्टम ने पकड़ लिया।